हैदराबाद: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच को भारतीय टीम ने 59 रनों से जीत लिया है. पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान में बारीश से प्रभावित मुकाबले में 46 ओवरों में 270 रनों के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम 42 ओवरों में 210 रन ही बनाकर ढेर हो गई.
भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए. वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को उनकी शानदार 125 गेंदों में 120 रनों की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. कोहली का ये 42 अंतरराष्ट्रीय शतक है.
इसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था. इस सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 14 अगस्त को खेला जाएगा.
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शिखर धवन के पहले ओवर में ही पवेलियन लौटने के बाद कोहली ने भारतीय पारी को संभाला. कोहली का साथ दिया युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने. अय्यर (71) ने शानदार अर्धशतक लगाया. इन दोनों की शानदार पारी की बदौलत ही भारत 279 रन बना पाया.