ब्रिस्बेन :चोट के कारण शुक्रवार को यहां शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच में चार बदलाव करने को बाध्य भारतीय टीम को मैच के पहले दिन ही एक और झटका लगता हुआ दिख रहा है. उसके तेज गेंदबाज नवदीप सैनी चोटिल हो गए हैं और उन्हें ओवर के बीच में ही मैदान छोड़ना पड़ा है. अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे सैनी पारी के 36वें और अपने आठवें ओवर की अंतिम गेंद डालने से पहले ही चोटिल हो गए. उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था. सैनी सम्भवत: जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से पीड़ित हैं.
उनका ओवर रोहित शर्मा ने पूरा किया. रोहित ने पारी के 36वें ओवर की अंतिम गेंद डाली.
चोट के कारण इस मैच में जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनके स्थान पर टी. नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर डेब्यू कर रहे हैं जबकि शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल को मौका मिला है.