मुंबई: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ दिनों का ब्रेक मांगा है जबकि विराट कोहली इस दौरे पर टीम की कमान संभालेंगे.
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और अन्य की बैठक बीसीसीआई के मुख्यालय मुंबई में रविवार दोपहर को बैठक हुई. इस बैठक में वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा. वर्ल्डकप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद भारत के लिए वेस्टइंडीज का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से होगी. भारत को वेस्टइंडीज में टीम विंडीज के साथ 3 टी-20, 3 वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं.टी T20- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चहर, नवदीप सैनी
वनडे टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी
टेस्ट टीम
विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव