हैदराबाद : भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर शनिवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए अंतिम-11 का एलान कर दिया है. शुभमन गिल इस मैच से टेस्ट पदार्पण करेंगे. गिल के अलावा मोहम्मद सिराज भी टेस्ट में पदार्पण करेंगे. एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच की हार के बाद टीम में बदलावों की उम्मीद थी और ऐसा ही हुआ है. भारत ने चार बदलाव किए हैं जिसमें से दो बदलाव मजबूरन हैं. पृथ्वी शॉ और रिद्धिमान साहा को बाहर जाना पड़ा है. ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है.
खराब फॉर्म से जूझ रहे शॉ को मौका नहीं मिला है. एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में वह खाता भी नहीं खोल पाए थे जबकि दूसरी पारी में वो चार रन ही बना सके थे. उनके बाहर जाने की उम्मीद थी और ऐसा ही हुआ. मयंक अग्रवाल के साथ गिल को पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है. वनडे में भारत के लिए पदार्पण कर चुके गिल बेशक इस मैच में अच्छा करना चाहेंगे.
सिराज को मोहम्मद शमी के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। शमी को पहले टेस्ट की दूसरी पारी में पैट कमिंस की गेंद लग गई थी जिसके कारण उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया था. वो सीरीज से बाहर हो चुके हैं.
पहले टेस्ट में रिद्धिमान साहा ने भी बल्ले से कुछ खास नहीं किया था। दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली नहीं होंगे क्योंकि वो अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए हैं. इसलिए बल्लेबाजी को और मजबूत करने के लिए साहा के स्थान पर ऋषभ पंत को अंतिम-11 में चुना गया है. कोहली के स्थान पर रवींद्र जडेजा भी टीम में आए हैं. जडेजा के आने से टीम की गेंदबाजी भी मजबूत होगी और बल्लेबाजी को भी बल मिलेगा.