दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम का एलेक्स हेल्स पर से विश्वास उठ गया है : माइकल वॉन - एलेक्स हेल्स

पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन का कहना है कि इंग्लैंड टीम का एलेक्स हेल्स पर से विश्वास उठ गया है. हेल्स को रिक्रिएशनल ड्रग्स के सेवन के कारण तीन सप्ताह के लिए इंग्लैंड टीम से निलंबित किया गया है.

Alex

By

Published : May 7, 2019, 8:33 PM IST

लंदन:इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि ड्रग्स मामले में निलंबित किए गए एलेक्स हेल्स अब कभी दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.

आपको बता दें हेल्स को आगामी विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय मेजबान इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया था. लेकिन रिक्रिएशनल ड्रग्स के सेवन के कारण उन्हें तीन सप्ताह के लिए इंग्लैंड टीम से निलंबित कर दिया गया.

पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन

वॉन ने कहा,"मुझे नहीं पता वो इससे कैसे वापस आते हैं. उन्होंने अपनी धरती पर विश्व कप में खेलने का मौका गंवा दिया है."

पूर्व कप्तान ने कहा,"ब्रिस्टल मामले में उन्हें 12 महीने के लिए पहले भी निलंबित किया गया था. मुझे नहीं पता वो इससे कैसे वापस लौटते हैं. टीम का उन पर से विश्वास उठ गया है."

एलेक्स हेल्स

गौरतलब है कि बीते साल भी हेल्स को सितंबर 2017 में एक नाइट क्लब के बाहर लोगों के मारपीट के आरोप में निलंबित किया गया था. उस घटना में इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स भी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details