दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'टूर से एक दिन पहले गर्लफ्रेंड को प्रपोज करना खतरनाक...वो ना भी कह सकती थी' - james anderson on broad

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने ब्रॉड के श्रीलंका दौरे पर जाने से एक दिन पहले अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के फैसले को खतरनाक बताते हुए कहा कि ये उनका बहादुरी भरा कदम था.

'Team delighted for Broad on his engagement, it gave us a boost' says Anderson
'Team delighted for Broad on his engagement, it gave us a boost' says Anderson

By

Published : Jan 5, 2021, 6:58 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 7:05 PM IST

हम्बनटोटा:इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि वो और इंग्लैंड टीम हाल ही में इंगेज हुए स्टुअर्ट ब्रॉड के श्रीलंका टूर पर जाने से एक दिन पहले अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के फैसले को सुनकर उत्साहित हुए. हालांकि एंडरसन ने कहा कि ब्रॉड का ये फैसला खतरे से खाली नहीं था क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड ना भी कह सकती थी.

देखिए वीडियो

एंडरसन ने कहा, ''हर कोई उसके लिए वास्तव में खुश है. हालांकि ये बहुत बहादुरी वाला काम था. ईमानदारी से कहूं तो टूर पर जाने से एक दिन पहले अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करना बड़ी बात है क्योंकि वो ना भी तो कह सकती थी. लेकिन हां, हर कोई उसके लिए खुश है. और हां, हम सबको बात करने के लिए कुछ पॉजिटिव बात मिली, जब हम सभी हवाई अड्डे पर मिले थे सब इस बारे में बात कर रहे थे. इस वर्ष को शुरू करने का ये एक बहुत अच्छा तरीका था.''

बता दें कि इंग्लैंड की टीम श्रीलंका दौरे पर 2 टेस्ट मैच खेलने के लिए गई हुई है.

वहीं श्रीलंका टूर पर रवाना होने से ठीक एक दिन पहले ब्रॉड ने अपनी गर्लफ्रेंड मॉली किंग से सगाई कर ली हालांकि एंडरसन ने कहा कि ये एक बहादुरी भरा कदम था.

इंग्लैंड की टीम रविवार को श्रीलंका पहुंची, वहां पर COVID-19 का परीक्षण किया गया.

अब वो मंगलवार तक होटल के कमरे में आइसोलेट हो जाएंगे, जब उनका फिर से परीक्षण किया जाएगा - टेस्ट नेगटिव आने के बाद वो ट्रेनिंग लेना शुरू कर देंगे.

Last Updated : Jan 5, 2021, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details