हम्बनटोटा:इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि वो और इंग्लैंड टीम हाल ही में इंगेज हुए स्टुअर्ट ब्रॉड के श्रीलंका टूर पर जाने से एक दिन पहले अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के फैसले को सुनकर उत्साहित हुए. हालांकि एंडरसन ने कहा कि ब्रॉड का ये फैसला खतरे से खाली नहीं था क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड ना भी कह सकती थी.
एंडरसन ने कहा, ''हर कोई उसके लिए वास्तव में खुश है. हालांकि ये बहुत बहादुरी वाला काम था. ईमानदारी से कहूं तो टूर पर जाने से एक दिन पहले अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करना बड़ी बात है क्योंकि वो ना भी तो कह सकती थी. लेकिन हां, हर कोई उसके लिए खुश है. और हां, हम सबको बात करने के लिए कुछ पॉजिटिव बात मिली, जब हम सभी हवाई अड्डे पर मिले थे सब इस बारे में बात कर रहे थे. इस वर्ष को शुरू करने का ये एक बहुत अच्छा तरीका था.''
बता दें कि इंग्लैंड की टीम श्रीलंका दौरे पर 2 टेस्ट मैच खेलने के लिए गई हुई है.