दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हेनरिक्स ने कोहली के कैच को बताया मैच का टर्निंग पॉइंट, कही ये बात - moises henriques latest news

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मोइसिस हेनरिक्स ने कहा, "विराट कोहली का विकेट बहुत बड़ा विकेट था. उनके आउट होने के बाद खिलाड़ियों ने मैदान पर राहत की सांस ली."

Virat Kohli
Virat Kohli

By

Published : Nov 30, 2020, 7:10 AM IST

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मोइसिस हेनरिक्स ने कहा है कि रविवार को यहां खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान विराट कोहली का कैच पकड़ने के बाद उनकी पूरी टीम ने राहत की सांस ली.

33 साल के ऑलराउंडर हेनरिक्स ने गेंदबाजी में 4.9 के इकॉनॉमी से रन दिए और श्रेयस अय्यर का विकेट लिया. इसके बाद उन्होंने फील्डिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में तीन साल बाद वापसी करने वाली हेनरिक्स जोश हेजलवुड की गेंद पर विराट कोहली का अविश्वसनीय कैच लपका. विराट कोहली उस वक्त 89 रन पर थे और वो पूरी तरह सेट हो चुके थे.

विराट कोहली का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

हेनरिक्स ने मैच के बाद कहा, "यह बहुत बड़ा विकेट था. उनके आउट होने के बाद खिलाड़ियों ने मैदान पर राहत की सांस ली. जब आप किसी को आउट करने में सक्षम हो, जो आसानी से रन बनाना जानता हो. शुक्र है कि वैसा नहीं हुआ, जैसा कि वह चाहते थे. कैच लेने के लिए मैं वहां जल्दी पहुंच गया और मुझे ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ी."

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 51 रनों से हरा दिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 389 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. भारत पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 338 रन ही बना पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details