लंदन : ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडिम में खेले जा रहे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी कर इंग्लैंड को 286 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस जीत कर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. टीम कंगारू ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खो कर 285 रन बनाए.
बल्लेबाजी करते हुए एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाजी और कप्तान एरॉन फिंच ने शानदार 100 रनों की पारी खेली. उनका बखूबी साथ देते दिखे उन्होंने 53 रन बनाए. फिर तीसरे नंबर पर आए उस्मान ख्वाजा ने 23 रन बनाए. स्टीव स्मिथ 38 रन बना कर लौटे. ग्लेन मैक्सवेल (12), मार्कस स्टॉइनिस (80) और पैट कमिंस (1) सस्ते में पेवेलियन लौट गए.
वहीं, इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने 46 रन देकर दो विकेट लिए. बेन स्टोक्स ने 29 रन देकर एक विकेट लिया. मोईन अली ने 42 दिए और बदले में एक विकेट चटकाया. मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने भी एक-एक विकेट लिया है.
टीम :इंग्लैंड :इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया :एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, ग्लैन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर.