नॉटिंघम :गुरुवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2019 के मैच में टीम कंगारू ने बांग्लादेश को 48 रनों से हराया. इस मैच में डेविड वॉर्नर ने 166 रनों की पारी खेली थी जिसके बाद वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. आपको बता दें कि वॉर्नर का ये 16वां शतक था, जिसके लिए उन्होंने 110 पारियां लीं. इतनी ही पारियों में कोहली ने अपने वनडे क्रिकेट 16 शतक पूरे किए थे.
बांग्लादेशी क्रिकेटर ने बताया कंगारुओं से हार का कारण, इन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तारीफ की - ban vs aus
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने मैच हारने के बाद कहा,"मुझे लगता है कि दिक्कत तब आई जब मैं और शाकिब गलत वक्त पर आउट हो गए. हम मैदान में सेट थे और अच्छी साढेदारी निभा रहे थे फिर हम दोनों ही गलत समय पर आउट हो गए."
tamim
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन से निराश हुआ ये पूर्व PAK क्रिकेटर, PM से की सख्त कदम उठाने की अपील
अपनी टीम के खिलाड़ियों की तारीफ में तमीम ने कहा,"फिर बाद में मुश्फिकुर रहीम और रियाद ने अपना बेस्ट दिया, दोनों ने गंभीर पारी खेली, लेकिन अभी भी हमारे पास तीन मैच बचे हैं, हमें सकारात्मक रहना होगा, हमने पिछली दो पारियों में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं, अब देखते हैं आगे क्या होता है."