दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विलियम्सन का विकेट लेना अच्छा रहा : ट्रेंट बोल्ट - Kane Williamson

न्यूजीलैंड के तेंज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि यूएई की परिस्थितियां उनके लिए काफी अलग है, यहां काफी गर्मी है.

बोल्ट
बोल्ट

By

Published : Oct 4, 2020, 10:31 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 11:19 PM IST

शारजाह: मुंबई इंडियंस ने रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हरा दिया. इस मैच में मुंबई के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने हैदराबाद के दो अहम विकेट लिए.

ट्रेंट बोल्ट ने जॉनी बेयरस्टो को आउट किया और फिर अपने ही देश कप्तान केन विलियम्सन का विकेट लिया. बाउल्ट ने चार ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट लिए और इसलिए वो मैन ऑफ द मैच चुने गए.

मैच के बाद बोल्ट ने विलियम्सन का विकेट लेने पर कहा, "नेट्स में मैं विलियम्सन को आउट नहीं कर पाता हूं इसलिए ये अच्छा एहसास था लेकिन इससे अहम वो विकेट था."

बोल्ट ने कहा कि यूएई की परिस्थितियां उनके लिए काफी अलग हैं.

मुंबई इंडियंस की टीम

उन्होंने कहा, "मेरे लिए ये काफी अलग तरह के हालात हैं. काफी गर्मी, लेकिन हमें अपने दिमाग में चीजों को लेकर स्पष्ट रहना था."

Last Updated : Oct 4, 2020, 11:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details