हैदराबाद: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि सचिन तेंदुलकर उन महान खिलाड़ियों में से एक है, जिनके साथ वह खेले हैं. लारा ने इंस्टग्राम पर कहा, "सचिन तेंदुलकर हमारे शानदार खेल में महान खिलाड़ियों में से एक हैं."
लारा ने सचिन की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2004 में सिडनी में खेली गई 241 रनों की नाबाद का वीडियो भी शेयर किया है.
लारा ने सचिन की इस पारी को उनके टेस्ट करियर की सबसे अनुशासित पारी बताया है और कहा है कि लोग भी सचिन की तरह ही अनुशासन में रहकर कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ सकें.
सिडनी टेस्ट में 241* रनों की पारी खेलकर लौटते सचिन तेंदुलकर लारा ने लिखा, "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 241 रनों की नाबाद अनुशासित पारी की तरह ही हम जीवन में किसी भी चीज से लड़ सकते हैं." बता दें कि सिडनी में खेला गया ये टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. इस मैच में सचिन ने 436 गेंदों में नाबाद 241 रनों की शानदार पारी खेली थी. उनके दोहरे शतक के दम पर ही भारत ने पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 705 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की अगुआई कर रहे स्टीव वॉ ने भी सचिन की अनुशासित पारी की तारीफ करते हुए कहा था, “मेरे लिए ये पारी अविश्वसनीय धैर्य और मानसिक शक्ति का प्रदर्शन था.
दोहरा शतक लगाने के बाद सचिन तेंदुलकर बता दें कि 46 वर्षीय तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन के नाम 34000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन हैं. 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सचिन ने 24 वर्ष के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 100 शतक लगाए.
2008 में सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में लारा के सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा था. लारा ने टेस्ट क्रिकेट में 11953 रन बनाए थे. उन्होंने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. लारा के नाम एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा (400) रन बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में एंटीगा में 400 रनों की पारी खेली थी.