दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC अंडर-19 विश्व कप के लिए इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह, देखिए VIDEO - वर्ल्डकप

दक्षिण अफ्रीका में होने वाले आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में प्रियम गर्ग भारत की कप्तानी करेंगे. ये विश्व कप 17 जनवरी से नौ फरवरी के बीच खेला जाएगा. जानिए वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए खिलाड़ियों के बारे में.

Under-19 World Cup
Under-19 World Cup

By

Published : Dec 4, 2019, 5:23 PM IST

हैदरबाद: अगले साल दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 के लिए अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. विश्व कप के 13वें संस्करण में 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसके चार ग्रुप होंगे. इस टीम के कप्तान प्रियम गर्ग होंगे. आईए हम जानते है अंडर-19 टीम में चुने गए सभी खिलाड़ियों के बारे में.

अंडर-19 विश्व कप के लिए इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह, देखिए VIDEO

1- प्रियम गर्ग

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 के लिए प्रियम गर्ग को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में हुआ.

2- यशस्वी जायसवाल

18 सितंबर, 2001 में उत्तर प्रदेश में जन्मे बाए हाथ के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल की भी इस टीम में अहम भूमिका होगी.

3- तिलक वर्मा

17 साल के तिलक वर्मा को भी इस टीम में जगह दी गई है. उनका जन्म तेलंगाना के हैदराबाद शहर में हुआ है.

4- दिव्यांश सक्सेना

दिव्यांश सक्सेना को भी इस टीम में जगह दी गई है. वे मुंबई के रहने वाले है.

5- ध्रुव चंद जुरेल ( विकेटकीपर/उपकप्तान)

आगरा के रहने वाले ध्रुव चंद जुरेल इस टीम के विकेटकीपर होंगे वहीं वे टीम की उपकप्‍तानी का जिम्‍मा भी संभालेंगे.

6- शाश्वत रावत

शाश्वत रावत को भी इस टीम में जगह दी गई है. उनका जन्म उतराखंड के गाजीवाली में हुआ है.


7- दिव्यांश जोशी

दिव्यांश जोशी भी इस टीम का हिस्सा है. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में हुआ है.


8- शुभांग हेगड़े
शुभांग हेगड़े ने 7 जनवरी 2019 को कर्नाटक के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. हेगड़े का जन्म 30 मार्च 2001 को बेंगलुरु में हुआ है.


9- विद्याधर पाटिल
विद्याधर पाटिल एक मध्यम तेज गेंदबाज हैं वो रायचूर से हैं. पाटिल भी इस टीम का हिस्सा है.


10- सुशांत मिश्रा
राची के ऑलराउंडर सुशांत मिश्रा बाएं हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज हैं. इनका जन्म 23 दिसंबर 2000 को रांची में हुआ था. ये टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में दिखेंगे.


11- कुमार कुशाग्र
जमशेदपुर के रहने वाले कुमार कुशाग्र विकेटकीपर और राइट हैंड के बैट्समैन हैं.

12- आकाश सिंह
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह ने दो साल पहले हुए जयपुर में खेले गए हुए एक टूर्नामेंट के दौरान जीरो रन देकर 10 विकेट झटके थे. आकाश का जन्म 26 अप्रैल 2002 को राजस्थान के भरतपुर में हुआ था.


13- रवि बिश्नोई


राइट आर्म लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का जन्म 5 सितंबर 2000 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था. रवि ने बीसीसीआई मैचों में खूब विकेट चटकाएं हैं.

14- अर्थव अंकोलेकर


लेफ्ट आर्म स्पिनर अथर्व अंकोलेकर ने बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मैच में पांच विकेट चटकाए थे. अथर्व का जन्म 26 सितंबर 2000 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था.


15- कार्तिक त्यागी
17 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप टीम में कार्तिक त्यागी का चयन हुआ है. कार्तिक 145 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं. कार्तिक का जन्म 8 नवंबर 2000 को उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details