सचिन को सलाह देने वाले वेटर को ताज होटल ने ढूंढ निकाला, देखिए Tweet - ताज होटल
ताज होटेल ने ट्वीट कर दी उस वेटर की जानकारी जिसे सचिन ने ढूंढने के लिए सभी भारतवासियों से गुजारिश की थी.
हैदराबाद : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में ट्विटर पर एक ट्विट शेयर कर सभी भारतीयों से एक शक्स को ढूंढने की गुजारिश की थी जिसने उनकी जिंदगी बदल दी. दरअसल सचिन ने अपना एक पूराना किस्सा शेयर करते हुए एक वेटर को याद किया जिन्होंने सचिन को उनकी बल्लेबाजी स्टाइल और एलबो गार्ड को लेकर एक सलाह दी थी जिसमें बदलाव लाकर सचिन को अपनी समस्या का हल मिल गया था.
सचिन ने उस वेटर को ढूंढने की कोशिश में सभी इंटरनेट यूजर्स से गुजारिश की थी कि वो उस वेटर से मिलना चाहते हैं जिनकी सलाह की वजह से सचिन को मदद मिली थी. उसी कोशिश में ताज होटल ने उस वेटर को ढूंढ निकाला और सचिन के ट्विट पर रिपलई कर वेटर के मिल जाने की जानकारी दी.