दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सचिन को सलाह देने वाले वेटर को ताज होटल ने ढूंढ निकाला, देखिए Tweet - ताज होटल

ताज होटेल ने ट्वीट कर दी उस वेटर की जानकारी जिसे सचिन ने ढूंढने के लिए सभी भारतवासियों से गुजारिश की थी.

Sachin tendulkar
Sachin tendulkar

By

Published : Dec 16, 2019, 9:08 AM IST

Updated : Dec 16, 2019, 12:56 PM IST

हैदराबाद : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में ट्विटर पर एक ट्विट शेयर कर सभी भारतीयों से एक शक्स को ढूंढने की गुजारिश की थी जिसने उनकी जिंदगी बदल दी. दरअसल सचिन ने अपना एक पूराना किस्सा शेयर करते हुए एक वेटर को याद किया जिन्होंने सचिन को उनकी बल्लेबाजी स्टाइल और एलबो गार्ड को लेकर एक सलाह दी थी जिसमें बदलाव लाकर सचिन को अपनी समस्या का हल मिल गया था.

सचिन ने उस वेटर को ढूंढने की कोशिश में सभी इंटरनेट यूजर्स से गुजारिश की थी कि वो उस वेटर से मिलना चाहते हैं जिनकी सलाह की वजह से सचिन को मदद मिली थी. उसी कोशिश में ताज होटल ने उस वेटर को ढूंढ निकाला और सचिन के ट्विट पर रिपलई कर वेटर के मिल जाने की जानकारी दी.

ताज ने ट्वीट शेयर कर कहा, "धनयवाद श्रीमान तेंदुलकर जो आपको हमारे साथी की सलाह याद रही और आपने इसे ट्वीटर पर शेयर किया जो चिन्नई में हुआ था. हमे अपने साथी पर गर्व है जो वो आपके इस तरह से काम आ सके. हमने उन्हें ढूंढ लिया है और हमे आपको उनसे मिलाने में खुशी होगी."
ताज होटल द्वारा किए गए इस ट्वीट का अभी तक सचिन ने कोई जवाब नहीं दिया है.
Last Updated : Dec 16, 2019, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details