दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिकेटर नहीं पेशेवर जादूगर बनना चाहते थे तबरेज शम्सी - professional magician

घरेलू टी20 लीग के मैच में विकेट लेने के बाद तबरेज शम्सी ने जादू दिखाया था. इस मैच के बाद उन्होंने कहा कि वे क्रिकेटर में कदम रखने से पहले जादूगर बनना चाहते थे.

tabraiz shamsi
tabraiz shamsi

By

Published : Dec 6, 2019, 8:12 PM IST

जोहानिसबर्ग :साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी क्रिकेट की दुनिया में आने से पहले पेशेवर जादूगर बनना चाहते थे. शम्सी अपने पुराने शौक को क्रिकेट के मैदान पर लेकर आए. उन्होंने यहां घरेलू टी20 लीग के मैच में विकेट लेने के बाद जश्न मनाने हुए एक जादू दिखाया जिसे क्रिकेट की दुनिया से लेकर सोशल मीडिया तक को आकर्षित किया.

तबरेज शम्सी

बाएं हाथ का ये स्पिनर ने जश्न मनाने के दौरान जेब से लाल रंग का एक रुमाल लेकर दौड़ रहा था जो पलक झपकते ही एक मीटर लंबे डंडे की तरह बन गया. शम्सी ने शुक्रवार को कहा, ‘मैं क्रिकेट के मैदान पर हमेशा मस्ती करना चाहता हूं. पेशेवर क्रिकेट में काफी दबाव होता है और कई बार आप यह भी भूल जाते है कि आपने क्रिकेट खेलना क्यों शुरू किया.’

यह भी पढ़ें- 'स्मिथ को बनाया जाए निदेशक, बाउचर को मुख्य कोच'

उन्होंने कहा,"यह थोड़ा मौज-मस्ती के लिए था. शायद हर किसी को यह पसंद नहीं आया होगा लेकिन मेरी भावनाएं सही थी. मैं चाहता हूं कि अधिक बच्चे खेल का लुत्फ उठाएं." साउथ अफ्रीका के मजांसी सुपर लीग टी20 प्रतियोगिता में पार्ल रॉक्स के लिए खेलते हुए शम्सी सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में संयुक्त दूसरे स्थान पर है. उन्होंने 18.00 के औसत से सात मैचों में 12 विकेट लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details