दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

T20I Tri-Series : मंधाना-शेफाली ने दिलाई भारत को जीत, टीम कंगारू को सात विकेट से हराया

जंक्शन ओवल में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की है.

By

Published : Feb 8, 2020, 1:11 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 3:16 PM IST

T20I Tri-Series
T20I Tri-Series

मेलबर्न: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 ट्राई सीरीज के पांचवें मैच में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से शिकस्त दी है. शनिवार को मेलबर्न के जंक्शन ओवल में खेले गए इस मैच में भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना ने अर्धशतकीय पारी खेली. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पांच विकेट खोकर 173 रन बनाए.

स्मृति मंधाना
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ले गार्डनर ने बेमिसाल पारी खेलते हुए 57 गेंदों का सामना कर 93 रन बनाए. भारत ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में हासिल कर किया और जीत दर्ज की.16 वर्षीय शेफाली ने 26 गेंदों का सामना कर 49 रन बनाए और टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का जड़ा. मंधाना ने 55 रन बनाए जिसमें उन्होंने साल चौके जड़े. जेमिमाह रोड्रिग्स ने पांच चौकों की मदद से 30 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत ने 20 रन और दीप्ती शर्मा ने 11 रन बनाए.
अंकतालिका
इससे पहले गार्डनर ने अपनी पारी में 11 चौकों और तीन छक्के लगाए. भारत के लिए दीप्ती ने 27 रन देकर दो विकेट लिए. राजेश्वरी गायकवाड ने 34 रन देकर एक विकेट लिया और हरलीन देओल ने 21 रन के बदले एक विकेट चटका लिया.

यह भी पढ़ें- NZ vs IND : 274 रनों का पीछा करते हुए भारत को लगे शुरुआती झटके, विराट कोहली 15 रन बनाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया के लिए एलीस पेरी ने 33 रन देकर एक विकेट लिया. मेगन स्कट ने 26 रन देकर एक विकेट लिया और निकोला कैरी ने 27 रन देकर एक विकेट लिया. इस जीत के बाद भारत प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर आ गया है. पहले नंबर पर इंग्लैंड काबिज है. अब रविवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लीग का आखिरी मैच खेला जाएगा.
Last Updated : Feb 29, 2020, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details