मेलबर्न: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 ट्राई सीरीज के पांचवें मैच में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से शिकस्त दी है. शनिवार को मेलबर्न के जंक्शन ओवल में खेले गए इस मैच में भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना ने अर्धशतकीय पारी खेली. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पांच विकेट खोकर 173 रन बनाए.
T20I Tri-Series : मंधाना-शेफाली ने दिलाई भारत को जीत, टीम कंगारू को सात विकेट से हराया - भारतीय महिला क्रिकेट टीम
जंक्शन ओवल में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की है.
T20I Tri-Series
ऑस्ट्रेलिया के लिए एलीस पेरी ने 33 रन देकर एक विकेट लिया. मेगन स्कट ने 26 रन देकर एक विकेट लिया और निकोला कैरी ने 27 रन देकर एक विकेट लिया. इस जीत के बाद भारत प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर आ गया है. पहले नंबर पर इंग्लैंड काबिज है. अब रविवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लीग का आखिरी मैच खेला जाएगा.
Last Updated : Feb 29, 2020, 3:16 PM IST