दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप का खिताब जीतने से भारत में पीढ़ीगत बदलाव आता: अंजुम चोपड़ा - Anjum Chopra

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने कहा, "महिला आईपीएल अभी शुरूआती चरण में है. अगर महिला टीम ने इस साल विश्व कप (टी20) का खिताब जीता होता तो मैचों की संख्या अधिक होती. विजेता और उपविजेता होने में काफी अंतर होता है."

Anjum Chopra

By

Published : Apr 26, 2020, 7:20 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा का मानना है कि देश में पूर्ण रूप से महिला आईपीएल का विचार अभी शुरुआती चरण में है और अगर हम विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रहे तो यह जल्द ही हकीकत बन सकता है.

हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम पिछले महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में घरेलू दावेदार और गत विजेता ऑस्ट्रेलिया से हार गयी थी. देश की सफल महिला क्रिकेटरो में से एक अंजुम ने कहा कि विश्व कप का खिताब जीतने से भारत में महिलाओं के खेल को लेकर पीढ़ीगत बदलाव आता.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "महिला आईपीएल अभी शुरूआती चरण में है. इसकी शुरूआत एक मैच से हुई थी. पिछले साल महिला टी20 चैलेंज में चार मैच हुए थे और इस बार सात मैच होने थे. इस मामले में प्रगति हो रही है."

अंजुम ने कहा, "अगर महिला टीम ने इस साल विश्व कप (टी20) का खिताब जीता होता तो मैचों की संख्या अधिक होती. विजेता और उपविजेता होने में काफी अंतर होता है."

एकदिवसीय मैचों का सैकड़ा पूरी करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं चोपड़ा ने छह विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने महिलाओं के खेल को तेजी से आगे बढ़ने का श्रेय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को भी दिया. उन्होंने कहा, "आईसीसी ने भारतीय दर्शकों का भी आकलन किया है."

अंजुम चोपड़ा

उन्होंने कहा, "टी20 विश्व कप के फाइनल को देखने के लिए मेलबर्न के मैदान में 80,000 से ज्यादा दर्शक पहुंचे. जाहिर है इससे मनोबल बढ़ेगा."

कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया भर में खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं और आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. पुरुषों के टी20 विश्व कप के आयोजन पर भी संशय बना हुआ है.

उन्होंने कहा, "ऐसे सुझाव मिले हैं कि अगर हम अक्टूबर में विश्व कप की मेजबानी करते है तो उससे पहले आईपीएल का आयोजन हो सकता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details