नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा का मानना है कि देश में पूर्ण रूप से महिला आईपीएल का विचार अभी शुरुआती चरण में है और अगर हम विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रहे तो यह जल्द ही हकीकत बन सकता है.
हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम पिछले महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में घरेलू दावेदार और गत विजेता ऑस्ट्रेलिया से हार गयी थी. देश की सफल महिला क्रिकेटरो में से एक अंजुम ने कहा कि विश्व कप का खिताब जीतने से भारत में महिलाओं के खेल को लेकर पीढ़ीगत बदलाव आता.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "महिला आईपीएल अभी शुरूआती चरण में है. इसकी शुरूआत एक मैच से हुई थी. पिछले साल महिला टी20 चैलेंज में चार मैच हुए थे और इस बार सात मैच होने थे. इस मामले में प्रगति हो रही है."
अंजुम ने कहा, "अगर महिला टीम ने इस साल विश्व कप (टी20) का खिताब जीता होता तो मैचों की संख्या अधिक होती. विजेता और उपविजेता होने में काफी अंतर होता है."