दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी-20 विश्व कप-2021 की क्वालिफिकेशन प्रक्रिया का हुआ ऐलान - क्वालिफिकेशन प्रक्रिया

आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप-2021 के लिए ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलने वाली 12 टीमें क्वालीफाई कर जाएंगी. इस विश्व कप में 16 टीमें हिस्सा लेंगी.

T20 World Cup-2021
T20 World Cup-2021

By

Published : Jan 23, 2020, 10:27 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 4:24 AM IST

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप-2021 की क्वालिफिकेशन प्रक्रिया का ऐलान किया है. इस विश्व कप की मेजबानी भारत करेगा जिसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी. ये टूर्नामेंट आठ टीमों की चैम्पियंस ट्रॉफी का स्थान पर खेला जाएगा.

इस विश्व कप में 11 रीजनल क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट पांच क्षेत्रों (अफ्रीका, अमेरिका, एशिया, पूर्व-एशिया पैसिफिक और यूरोप) में खेले जाएंगे.

टी-20 विश्व कप-2021

कुल 16 टीमें टी-20 विश्व कप में के चार स्थानों के लिए दो वैश्विक क्वालीफायर्स प्रतिस्पर्धा करेंगी. इन दोनों टूर्नामेंट में शीर्ष दो स्थानों पर रहने वाली टीमें विश्व कप खेलेंगी.

इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलने वाली 12 टीमें अगले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी.

आईसीसी

आईसीसी के हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेटले ने कहा,"चैम्पियंस ट्रॉफी के स्थान पर टी-20 विश्व कप का आयोजन करना हमारे टी-20 के प्रचार-प्रसार के लक्ष्य को हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है."

Last Updated : Feb 18, 2020, 4:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details