दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'इस साल टी20 विश्व कप का आयोजन संभव नहीं है' -  एहसान मनी news

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन होता भी है तो यह जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में होगा और दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं होगी.

T20 WC
T20 WC

By

Published : Jun 18, 2020, 7:20 AM IST

कराची:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने बुधवार को कहा कि उन्हें इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के आयोजन की संभावना नजर नहीं आती.

उन्होंने साथ ही कहा कि क्रिकेट जगत कोविड-19 महामारी को देखते हुए जोखिम नहीं उठा सकता.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने स्वीकार किया था कि टी20 विश्व कप का आयोजन अवास्तविक नजर आता है क्योंकि 16 टीमों को देश में लाना मुश्किल होगा जिसके एक दिन बात मनी ने यह टिप्पणी की है.

पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी

मनी ने संवाददाताओं से कहा, "हमने काफी चर्चा की और यह महसूस किया कि इस साल इसका (टी20 विश्व कप) आयोजन संभव नहीं है. आईसीसी के 2021 और 2023 में विश्व कप होने हैं इसलिए हमारे पास बीच में एक साल का समय है जब हम इस टूर्नामेंट को जगह दे सकते हैं."

उन्होंने कहा, "अल्लाह ना करे अगर टूर्नामेंट के दौरान कोई खिलाड़ी बीमार हो गए या कोई दुखद घटना हुई तो इसका बड़ा असर पड़ेगा और क्रिकेट जगत में डर पैदा होगा और हम यह जोखिम नहीं उठा सकते."

टी20 विश्व कप

मनी ने कहा कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के आयोजन में सबसे बड़ी अड़चन यह है कि वहां की सरकार कोविड-19 महामारी को लेकर काफी सतर्क है.

मनी ने कहा कि अगर टूर्नामेंट होता भी है तो यह जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में होगा और दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं होगी.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पिछले हफ्ते अपने बोर्ड की बैठक के बाद कहा था कि टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर फैसला अगले महीने किया जाएगा.

पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी

मनी ने कहा कि आईसीसी की एक और ऑनलाइन बैठक एक हफ्ते में होने वाली है और टी20 विश्व कप के भविष्य को लेकर चर्चा चल रही है.

इन सबके बीच इंग्लैंड को आठ जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है.कोविड-19 को बाद शुरू होने वाला क्रिकेट का ये पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा.

इसके अलावा घातक कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च में खेल बंद होने के बाद से साउथ अफ्रीका में पहला लाइव आयोजन होगा जबकि श्रीलंका में 12 दिन का टूर्नामेंट पीडीसी टी10 लीग 25 जून से खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details