दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

T20 Tri-Series: टीम कंगारू पड़ी भारतीय टीम पर भारी, 4 विकेट से हराया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए महिला टी-20 ट्राई सीरीज के अपने दूसरे मैच में चार विकेट से हार का सामना किया.

T20 Tri-Series :
T20 Tri-Series :

By

Published : Feb 2, 2020, 2:07 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:31 PM IST

कैनबरा :एलिस पेरी (13-4 और 49 रन) के हरफनमौला खेल की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां के मानुका ओवल मैदान पर खेले गए त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के अपने दूसरे मुकाबले में भारत को चार विकेट से हरा दिया.

एलिस पेरी
टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने वाली मेजबान टीम ने उसे 20 ओवरों में नौ विकेट पर 103 रनों पर सीमित कर दिया और फिर 18.5 ओवरों मे छह विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की यह टूर्नामेंट में पहली हार है.
स्मृति मंधाना
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पेरी के अलावा एश्ले गार्डनर ने 22 रन बनाए. पेरी ने 47 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए.भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड ने दो विकेट लिए जबकि दीप्ति शर्मा, शिखा पांडेय, राधा यादव और अरुं धति रेड्डी को एक-एक सफलता मिली.
बीसीसीआई का ट्वीट
इससे पहले, पेरी और टायला ब्लामिंक (13-3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 103 रनों पर सीमित कर दिया.
एलिस पेरी का प्रदर्शन
भारत की ओर से स्मृति मंधाना (35), कप्तान हर्मनप्रीत कौर (28) और राधा (11) ही दहाई तक पहुंच सकीं. मंधाना ने 23 गेंदों की तूफानी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए जबकि कौर ने 32 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाए.

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियन ओपन: खिताब के लिए भिड़ेगे नोवाक जोकोविच और डोमिनिक थिएम

पेरी और टायला के अलावा मेगान स्कट तथा जेस जोनासन ने एक-एक विकेट लिया.
Last Updated : Feb 28, 2020, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details