दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'टी-20 क्रिकेट है अफगानिस्तान टीम की ताकत' - T20 cricket is the strength of Afghanistan SAYS LANCE KLUSENER

लांस क्लूजनर ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि अफगानिस्तान टीम के साथ जुड़ना शानदार अनुभव है. इस टीम को युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की जरूरत है.

STRNGHT
STRNGHT

By

Published : Dec 11, 2019, 4:04 PM IST

काबुल: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच लांस क्लूजनर का मानना है कि टी-20 क्रिकेट अफगानिस्तान की ताकत है और अगले साल होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखकर वे इसमें सुधार करना चाहते हैं.

अफगानिस्तान की टीम इस समय विश्व टी-20 रैंकिंग में आठवें नंबर पर है. टीम ने हाल में लखनऊ में वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से हराया है.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें क्लूजनर ने कहा, "हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार वापसी की. टी-20 क्रिकेट अफगानिस्तान की ताकत है. बड़े स्कोर खड़े करना हमेशा हमारे लिए चुनौतीपूर्ण रहा है."

उन्होंने कहा, "यहां पर बेहतरीन प्रतिभा है. ये युवा और ताजा हैं, लेकिन कभी कभी बड़े मैचों में और बड़ी टीमों के खिलाफ हमारे निर्णय सही नहीं होते हैं, जिससे हमें थोड़ा खामियाजा उठाना पड़ता है."

लांस क्लूजनर

ये भी पढ़े- AUSvsNZ: पर्थ टेस्ट में बिना किसी बदलाव के उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

क्लूजनर को सितंबर के आखिर में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. क्लूजनर ने फिल सिमंस का स्थान लिया था. सिमंस का कार्यकाल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के बाद खत्म हो गया था.

अफगानिस्तान की टीम 2017 के बाद से केवल एक ही टी-20 सीरीज हारी है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी क्लूजनर चाहते हैं कि अफगानिस्तान अपने खेल को एक-दूसरे स्तर तक ले जाए. टीम अब जनवरी में दुबई में 10 दिन के कैम्प में भाग लेगी.

कैम्प में क्लूजनर का मुख्य ध्यान बल्लेबाजी में सुधार करने पर होगी. उन्होंने कहा, "इस परिवार का हिस्सा होना शानदार है. हमें अनुभवी कंधे और बहादुर युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की जरूरत है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details