दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मां बेचती थीं सड़क किनारे चिकन.. फिर यूं IPL खेल कर नटराजन ने दूर की आर्थिक तंगी - t natarajan ipl

टी नटराजन के मेंटॉर जयप्रकाश ने बताया कि एक समय था जब क्रिकेटर की मां सड़क किनारे चिकन बेचा करती है.

टी नटराजन
टी नटराजन

By

Published : Oct 1, 2020, 11:06 AM IST

चेन्नई :अपनी खूबसूरत यॉर्कर के कारण क्रिकेट में विशेष छाप छोड़ने वाले टी नटराजन ने अपने परिवार के लिए वो सब कुछ किया जो वो कर सकते थे, लेकिन वो अपनी मां को सड़क के किनारे चिकन बेचना छोड़ने से नहीं मना पाए. नटराजन के मेंटॉर जयप्रकाश ने कहा कि इस तेज गेंदबाज की मां को लगता है कि जब उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी तब उनके इस काम से परिवार को बहुत मदद मिली थी.

नटराजन की डेथ ओवरों के विशेषज्ञ गेंदबाज के रूप में पहचान वर्तमान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से कुछ साल पहले हुई थी जब उन्होंने अपनी यॉर्कर से लगातार सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को आउट किया. इस दौरान उन्होंने अपने माता पिता के लिए घर बनाया, अपनी बहनों की पढ़ाई की व्यवस्था की, तमिलनाडु के सलेम जिला स्थित अपने गांव चिन्नापामपट्टी में अकादमी शुरू की और अपने साथियों को खेल नहीं छोड़ने के लिए प्रेरित किया.

टी नटराजन

ये सब उन्होंने तमिलनाडु की गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारियों को संभालते हुए किया. जयप्रकाश ने कहा, ''मैं उसके प्रदर्शन से हैरान नहीं हूं क्योंकि उसने कड़ी मेहनत की है. वह काफी परेशानियों से जूझते हुए आगे बढ़ा है. उसने चोट से उबरकर वापसी की और राज्य टीम में जगह बनाई और अब सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है."

नटराजन को पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने 2017 में तीन करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन वह अपने खेल से प्रभावित नहीं कर पाए थे. उन्हें 2018 में सनराइजर्स ने चुना था लेकिन उन्हें इस सत्र में जाकर अपना पहला मैच खेलने का मिला. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स की जीत में उन्होंने अपनी भूमिका निभाई.

उन्होंने 14वें और 18वें ओवर में कई यॉर्कर करके बल्लेबाजों को परेशानी में रखा. उन्होंने चार ओवर में 21 रन दिए और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस का विकेट लिया. नटराजन के पिता दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करते थे, लेकिन इस खिलाड़ी ने यह सुनिश्चित किया कि उनके माता पिता का आगे कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़े और उनकी बहनों को उचित शिक्षा मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details