सिडनी: भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राष्ट्रीय टीम की तरफ से टी20 श्रृंखला में जीत को सोमवार को यादगार और विशेष करार दिया.
ये भी पढ़े- केन विलियमसन के पितृत्व अवकाश से कोई परेशानी नहीं : स्टीड
तमिलनाडु के 29 वर्षीय तेज गेंदबाज ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दो महत्वपूर्ण विकेट लिए. भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की.
नटराजन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "यह मेरी अपने देश के लिए श्रृंखला में पहली जीत है. यादगार और विशेष."
नटराजन ने डी आर्सी शॉर्ट और मोएजेस हेनरिक्स के विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा उनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने उन्हें भारत के लिए इस दौरे की खोज बताया.
मैकग्रा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा, "मैं नटराजन से काफी प्रभावित हूं. वह निश्चित तौर पर भारत के लिए इस दौरे की खोज है. उम्मीद है कि वह अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगा."
नटराजन ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी तीन विकेट लिए थे जिसे भारत ने 11 रन से जीता था. उन्होंने तीसरे वनडे में भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया, दो विकेट लिए तथा भारत की 13 रन से जीत में अहम भूमिका निभायी. उन्हें पीठ दर्द से परेशान नवदीप सैनी के बैकअप के तौर पर वनडे टीम में शामिल किया गया था.