ब्रिसबेन :टेस्ट क्रिकेट में भारत की पहली पसंद इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादल चोटिल हैं इसलिए आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट के लिए टी नटराजन का डेब्यू करवाया गया. ये मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है. तमिल नाडु में टेनिस बॉल क्रिकेट खेलने से लेकर भारत के लिए हर प्रारूम में खेलने वाले नटराजन का सफर किसी सपने से कम नहीं है. उन्होंने शुक्रवार को गेंदबाजी भरत अरुण के हाथों अपनी टेस्ट कैप ली. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका टी-20, वनडे और टेस्ट तीनों ही प्रारूप में डेब्यू हो गया.
29 वर्षीय नटराजन का आईपीएल 2020 बेहतरीन रहा था. वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं और उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया था. उसी के दम पर उनको टीम इंडिया में जगह मिली थी. मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के चोटिल होने के कारण नटराजन को टी20 टीम में लिया था. वे पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं जो एक ही दौरे पर हर प्रारूप में डेब्यू कर गए. वहीं, वो ऐसा करने वाले विश्व में 17वें खिलाड़ी बने हैं.