नई दिल्ली: विश्व कप विजेता भारत के पूर्व हरफनमौला युवराज सिंह संन्यास का फैसला बदलकर फिर घरेलू क्रिकेट खेलने की राह पर हैं. उन्हें अगले महीने होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में पंजाब के 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें- ICC Test Rankings : दूसरे स्थान पर पहुंचे विराट कोहली, रहाणे की टॉप-10 में एंट्री
विश्व कप 2011 के 'प्लेयर आफ द टूर्नामेंट' रहे युवराज ने पिछले साल जून में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन पंजाब क्रिकेट संघ के सचिव पुनीत बाली के अनुरोध पर अपने प्रदेश के लिये खेलने को तैयार हो गए.
भारत के लिये 304 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी20 मैच खेल चुके 39 वर्ष के युवराज मोहाली में पीसीए स्टेडियम में इन दिनों अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अभ्यास का वीडियो भी डाला है. युवराज ने संन्यास के बाद कनाडा में ग्लोबल टी20 लीग में भाग लिया था.