दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एस. श्रीसंत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए शुरु की प्रैक्टिस - Ajit Chandila and Ankeet Chavan

प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उसी आक्रामकता के साथ तैयारी शुरू की है जिसके लिए वो अपन पुराने खेल के दौरान जाना जाता था.

Sreesanth
Sreesanth

By

Published : Jan 1, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 3:55 PM IST

कोच्चि (केरल): श्रीसंत पर अगस्त 2013 में उनके राजस्थान रॉयल्स टीम के साथी अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कथित स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि, पिछले साल, उनकी आजीवन प्रतिबंध को घटाकर सात साल कर दिया गया था, जो इस साल सितंबर में खत्म हो गया था.

गेंदबाज श्रीसंत वर्तमान में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए वार्म अप मैच खेल रहा है. वो वार्म-अप मैच के दौरान स्लेजिंग करते हुए देखे गए और बल्लेबाज को घूरते हुए भी.

केरल क्रिकेट एसोसिएशन यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में भारतीय सीमर को सबसे अच्छे रूप में देखा गया था क्योंकि उन्होंने अपने पुराने अंदाज में गेंदबाजी की थी. इस हफ्ते की शुरुआत में, श्रीसंत, संजू सैमसन और रॉबिन उथप्पा को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए 20 सदस्यीय केरल टीम में जगह दी गई थी.

एस. श्रीसंत

वॉर्नर की वापसी से टीम का मनोबल बढ़ेगा : मार्नस लाबुशेन

केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) ने टीम की घोषणा की. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए विकेट कीपर सैमसन को टीम का कप्तान घोषित किया, जो 10 जनवरी से शुरू होने वाला है.

Last Updated : Jan 1, 2021, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details