मुंबई: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 21 साल का बेटा अर्जुन अब इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के लिये क्वालीफाई कर लेगा क्योंकि उसने मुंबई की टीम के लिये अपना पदार्पण कर लिया है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
तेंदुलकर जूनियर को एक अन्य तेज गेंदबाज कृतिक हनागावाड़ी के साथ मुंबई की टीम में शामिल किया गया है जिसका चयन सलिल अंकोला वाली चयन समिति ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कुल 22 खिलाड़ियों को चुने जाने की अनुमति के बाद किया.
अर्जुन को पहली बार सीनियर टीम में चुना गया है. इससे पहले वह मुंबई के लिए विभिन्न आयुवर्ग के टूर्नामेंट खेलते रहे हैं.