दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई की सीनियर टीम में पदार्पण किया - सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

बाएं हाथ के उभरते हुए तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने शुक्रवार को हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ई लीग ग्रुप मैच में मुंबई की सीनियर टीम के लिये पदार्पण किया.

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

By

Published : Jan 15, 2021, 2:31 PM IST

मुंबई: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 21 साल का बेटा अर्जुन अब इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के लिये क्वालीफाई कर लेगा क्योंकि उसने मुंबई की टीम के लिये अपना पदार्पण कर लिया है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

तेंदुलकर जूनियर को एक अन्य तेज गेंदबाज कृतिक हनागावाड़ी के साथ मुंबई की टीम में शामिल किया गया है जिसका चयन सलिल अंकोला वाली चयन समिति ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कुल 22 खिलाड़ियों को चुने जाने की अनुमति के बाद किया.

अर्जुन को पहली बार सीनियर टीम में चुना गया है. इससे पहले वह मुंबई के लिए विभिन्न आयुवर्ग के टूर्नामेंट खेलते रहे हैं.

अर्जुन मुंबई के लिये विभिन्न उम्र के ग्रुप टूर्नामेंट में खेलते रहे हैं और वह उस टीम का भी हिस्सा थे जो आमंत्रण टूर्नामेंट खेलती है. अर्जुन को भारत की राष्ट्रीय टीम के नेट में भी गेंदबाजी करते हुए देखा गया और उन्होंने 2018 में श्रीलंका का दौरा करने वाली अंडर-19 टीम में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन पांच विकेट पर 274 रन बनाए, नटराजन ने झटके दो विकेट

मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं और 10 जनवरी से शुरू हुए टूर्नामेंट में मुंबई को सारे मैच घरेलू मैदान पर ही खेलने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details