सिडनी :बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी सिडनी थंडर्स के कप्तान कैल्लम फर्ग्युसन को बीबीएल 10 के नॉकआउट में हारने के बाद टीम से बाहर कर दिया है. 36 वर्षीय फर्ग्युसन ने इस बात की जानकारी खुश इंस्टाग्राम के जरिए शुक्रवार को दी है. उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी दी गई है कि फ्रेंचाइजी उनका अगले सीजन के लिए कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू नहीं करेगी.
आपको बता दें कि बीबीएल 10 में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में आठवां स्थान हासिल किया था. उन्होंने इस सीजन 31.15 की एवरेज से 405 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 123.83 का था, जो इस आठ खिलाड़ियों की सूची में दूसरा सबसे कम रेट था.