दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सिडनी टेस्ट में बिना बदलाव के उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया - सिडनी टेस्ट

ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतर सकती है लेकिन अब पिच कुछ और ही कहानी बयान कर रही है.

Sydney Test
Sydney Test

By

Published : Jan 2, 2020, 4:02 PM IST

सिडनी : सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बिना बदलाव के उतर सकती है. ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों को जीत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है.

ऐसी अटकले थी कि वो पिच को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ जा सकती है.

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

टीम के कप्तान टिम पेन ने हालांकि कहा है कि टीम पर फैसला एससीजी की पिच को देखने के बाद ही लिया जाएगा.

एक मीडिया वेबसाइट ने पेन के हवाले से लिखा है, "हम अभी सिर्फ विचार कर रहे हैं कि क्या हम दूसरे स्पिनर के साथ जा सकते हैं, अगर हां तो हम कैसे करेंगे."

कप्तान ने कहा, "जैसा कोच जस्टिन लैंगर ने कहा था, इस समय तो लग रहा है कि हम बिना किसी बदलाव के उतरें, लेकिन संभावना है, अगर कल सुबह विकेट देखने के बाद हमें लगा कि हम एक और स्पिनर के साथ जा सकते हैं तो जाएंगे."

ऑस्ट्रेलिया के पास हालांकि मार्नस लाबुशैन के रूप में एक पार्ट टाइम स्पिनर है जो लेग स्पिन करते हैं. उन्होंने 13 मैचों में 12 विकेट भी लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details