सिडनी:कप्तान एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ के शतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के साथ जारी पहले वनडे मैच में 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 374 रनों का विशाल स्कोर बनाया है. ये ऑस्ट्रेलिया का वनडे में भारत के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर भी है. फिंच और स्मिथ के अलावा डेविड वार्नर ने भी शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया.
ये भी पढ़े:BCCI की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर रोहित शर्मा को लेकर 'स्थिति' की गई साफ
वॉर्नर और फिंच ने पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी की. वार्नर ने 76 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 69 रन बनाए. फिंच ने 124 गेंदों पर 114 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के मारे.