दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सिडनी वनडे: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 390 रनों का विशाल लक्ष्य - SCG

ये ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ वनडे में सर्वोच्च स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पहले वनडे में 374 रन बना ये रिकार्ड बनाया था और दूसरे वनडे में इस स्कोर को पार करते हुए नया आंकड़ा अपने नाम कर लिया.

Sydney ODI: Australia vs India, Mid innings
Sydney ODI: Australia vs India, Mid innings

By

Published : Nov 29, 2020, 1:24 PM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 389 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है.

ये ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ वनडे में सर्वोच्च स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पहले वनडे में 374 रन बना ये रिकार्ड बनाया था और दूसरे वनडे में इस स्कोर को पार करते हुए नया आंकड़ा अपने नाम कर लिया.

गेंदबाजी के दौरान भारतीय टीम

ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बार फिर डेविड वार्नर, एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ का बल्ला चला.

वॉर्नर ने 77 गेंदें पर सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 83 रन बनाए। फिंच ने 60 रन बनाने के लिए 69 गेंदें खेली और छह चौके तथा एक छक्का मारा.

स्टीव स्मिथ ने इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक जमाया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 64 गेंदों पर 104 रन बनाए. अपनी पारी में स्मिथ ने 64 चौके और दो छक्के मारे. मार्नस लाबुशैन भी अर्धशतक जमाने में सफल रहे. उन्होंने 61 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली.

ग्लैन मैक्सवेल 29 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के मार 63 रन बनाकर नाबाद लौटे.

भारत के लिए मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details