दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SYDNEY ODI : मार्श-कमिंस के आगे पस्त हुई कीवी टीम, कंगारुओं ने 71 रनों से दर्ज की जीत - सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 71 रनों से जीत दर्ज कर ली.

SYDNEY ODI
SYDNEY ODI

By

Published : Mar 13, 2020, 7:50 PM IST

सिडनी :मिशेल मार्श और पैट कमिंस की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेल गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 259 रनों के लक्ष्य के सामने सिर्फ 187 रन ही बना सकी और 71 रनों से मैच हार गई. मार्श और कमिंस ने तीन-तीन विकेट लिए. जोश हेजलवुड और लेग स्पिनर एडम जाम्पा के हिस्से दो-दो विकेट आए.

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 73 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए. टॉम लाथम ने 40 गेंदों पर चार चौकों की सहायता से 38 रनों का योगदान दिया. कीवी टीम का कोई भी बल्लेबाज अपनी टीम को जीत दिलाने वाली पारी नहीं खेल पाया और टीम 41 ओवरों में पवेलियन में बैठ गई.

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए. डेविड वॉर्नर और कप्तान एरॉन फिंच ने टीम को जैसी शुरुआत दी थी उसके हिसाब से मेजबान टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाई.

मिशेल मार्श का प्रदर्शन

वॉर्नर और फिंच ने पहले विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की. वॉर्नर ने 88 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 67 रन बनाए. फिंच ने 75 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली. कप्तान की पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे.

वॉर्नर का विकेट पहले गिरा और फिंच 145 के कुल स्कोर पर आउट हुए. यहां से सिर्फ मार्नस लाबुशाने ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन बाकी के बल्लेबाज ठोस शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए. लाबुशाने ने 52 गेंदों की पारी में दो चौके लगा 56 रन बनाए.

केन रिचर्डसन

यह भी पढ़ें- कोरोना का कहर: रद्द हुई श्रीलंका-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, स्वदेश लौटेगी इंग्लिश टीम

न्यूजीलैंड के लिए लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने तीन सफलताएं अर्जित कीं. लॉकी फग्र्यूसन और मिशेल सैंटनर के हिस्से दो-दो विकेट आए. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details