दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैं अपनी बल्लेबाजी को काफी एंजॉय कर रहा हूं : सूर्यकुमार यादव - IPL 2020

सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि अभी मैं अपनी बल्लेबाजी को काफी एंजॉय कर रहा हूं. टूर्नामेंट की शुरुआत से ही मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और प्रैक्टिस मैच में भी मैं अच्छा कर रहा था.

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव

By

Published : Nov 3, 2020, 5:13 PM IST

हैदराबाद :मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. वे मुंबई इंडियंस की बैटिंग लाइन अप के मुख्य खिलाड़ी हैं. 30 वर्षीय सूर्यकुमार ने खुलासा किया है कि वे फिलहाल अपनी बल्लेबाजी को काफी एंजॉय कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बीसीबी ने तमीम और महमदुल्लाह को दी PSL में खेलने के लिए NOC

आईपीएल 2020 के प्वॉइंट्स टेबल पर नंबर-1 पर स्थित मुंबई ने 13 में से 9 मैचों में जीत हासिल की है. 13 मैचों में सूर्यकुमार ने 374 रन बनाए हैं और अपनी टीम के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस सीजन तीन अर्धशतक और एक बार 41 रन बनाए हैं. पिछले दो सीजन भी उन्होंने 512 और 424 रन बना कर खत्म किए थे.

मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में सूर्यकुमार ने कहा, "अभी मैं अपनी बल्लेबाजी को काफी एंजॉय कर रहा हूं. टूर्नामेंट की शुरुआत से ही मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था और प्रैक्टिस मैच में भी मैं अच्छा कर रहा था. पहले कुछ मैचों में मैं अपने ट्रैक से थोड़ा भटक गया था. मैं अपनी विकेट आसानी से गंवा रहा था."

सूर्यकुमार यादव

यह भी पढ़ें- IPL में हुई घटना के बाद तेंदुलकर ने उठाई मांग, कहा- बल्लेबाजों का हेलमेट पहनना हो अनिवार्य

उन्होंने आगे कहा, "फिर मैंने सोचा कि मैं ज्यादा से ज्यादा समय अपनी बल्लेबाजी को दूंगा. जब मैं अभ्यास करता था, होटल रूम में जा कर भी मैं अपनी बल्लेबाजी के बारे में ही सोचता था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details