अबु धाबी: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मुख्य कोच साइमन कैटिच ने मुंबई के हाथों पांच विकेट से मिली हार के बाद कहा कि सूर्यकुमार यादव की पारी ने उनसे मैच छीन लिया.
आरसीबी को छह विकेट पर 164 रन पर रोकने के बाद मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार की 43 गेंद में 79 रन की नाबाद पारी के दम पर जीत दर्ज की.
कैटिच ने मैच के बाद कहा, "सूर्य अच्छा खिलाड़ी है और टूर्नामेंट में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है. उसने इस मैच में तेजी से रन बनाए और युजवेंद्र चहल पर दबाव बना दिया."
उन्होंने कहा, "एक समय उनका स्कोर 70 रन पर तीन विकेट था लेकिन सूर्यकुमार ने शानदार पारी खेलकर दबाव हटाया और हमारे लिए मैच में वापसी मुश्किल कर दी."
कैटिच ने कहा कि अच्छी शुरूआत के बाद वे 180 के आसपास का स्कोर सोच रहे थे लेकिन 13 गेंद में चार विकेट खोने से पारी का नक्शा बदल गया.
उन्होंने कहा, "मुंबई ने हमें उन्नीस साबित कर दिया. लेकिन इस मैच का सकारात्मक पहलू देवदत्त पडीक्कल और जोश फिलीपे का प्रदर्शन रहा. हमारी शुरूआत शानदार थी लेकिन बीच में जल्दी विकेट गंवाने से हम बड़ा स्कोर नहीं बना सके."