नई दिल्ली:पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव को भारत को छोड़कर किसी और देश में खेलने नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और BCCI से काफी सहयोग मिल रहा है.
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) लगातार समी असलम जैसे प्रतिभाशाली युवाओं को खोती जा रही है क्योंकि इन खिलाड़ियों को PCB से समर्थन नहीं मिला. असलम ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट और चार वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान को छोड़ अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट खेलने का फैसला किया है.
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कनेरिया ने कहा, "वो (समी असलम) एक निरंतर खिलाड़ी हैं. उनके साथ अन्याय हुआ है. उन्हें शान मसूद और इमाम उल हक की तरह मौके नहीं मिले."
उन्होंने कहा, "ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि PCB इस तरह का व्यवहार कर रही है कि खिलाड़ियों को अपने घर छोड़कर बाहर जाना पड़ रहा है. भारत के सूर्यकुमार यादव को स्कॉट स्टायरिस से न्यूजीलैंड के लिए खेलने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उनकी फ्रेंचाइजी उनके लिए खड़ी रही, बीसीसीआई भी उनके लिए खड़ी रही, ताकि उन्हें भारत नहीं छोड़ना पड़े."