दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

काउंटी क्लब सरे के साथ खेलते नजर आऐंगे अमला, किया दो साल का कोलपाक करार - Test

पूर्व टेस्ट विशेषज्ञ हाशिम अमला ने काउंटी क्लब सरे के साथ दो साल का कोलपाक करार किया है.

Surrey

By

Published : Oct 29, 2019, 11:05 PM IST

लंदन:काउंटी क्लब सरे ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज हाशिम अमला के साथ दो साल का कोलपाक करार किया. अमला ने इसी साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है.

अमला रनों के मामले में दक्षिण अफ्रीका के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं. अमला के नाम 124 टेस्ट मैचों में 9282 रन हैं.

हाशिम अमला

अमला टेस्ट मैचों में तिहरा शतक लगाने वाले एकमात्र दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं. अमला ने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ 311 रनों की पारी खेली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details