हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सुरिंदर खन्ना ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने देशवासियों से कोरोनावायरस से जुड़ी जारी की गई एडवाइजरी का पालन करने के लिए कहा. 36 साल पहले भारत ने पाकिस्तान को हरा कर पहला एशिया कप जीता था जिसके वे हीरो रहे थे. 13 अप्रैल के इस खास दिन को याद रखने के लिए उन्होंने मीडिया से लेकर फैंस तक को धन्यवाद कहा है.
उन्होंने कहा, “हेलो दोस्तों, ढेर सारा धन्यवाद. कोरोना के भीषण आग के बीच में जिस तरह से आपने अनुसाशन दिखाया है उसे कायम रखें. घर में रहें, स्वस्थ रहें और 36 साल के बाद भी आप पहला एशिया कप नहीं भूले. मैं अपने सभी चाहनेवालों को जिन्होंने मुझे याद रखा, मीडिया और सोशल मीडिया, सभी जगह जैसे जिन्होंने मुझे याद रखा, आपका आशीर्वाद मुझे मिलता रहे और मैं आपसे मुखातिब होता रहूंगा. सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें. जान है तो जहान है. शुभ मंगलवार. जय बजरंग बली.”