हैदराबाद :आईपीएल 2020 का 37वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. ये मैच इसलिए बेहद खास है क्योंकि आज सीएसके के कप्तान एमएस धोनी अपना 200वां मैच खेल रहे हैं. आपको बता दें कि दोनों ही टीमें प्वॉइंट्स टेबल पर आखिरी पर हैं. सातवें नंबर पर सीएसके हैं और आखिरी स्थान पर राजस्थान है.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: जसप्रीत बुमराह ने लसिथ मलिंगा से कमान ले ली है - कायरन पोलार्ड
इस मैच के साथ माही पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो 200वां आईपीएल मैच खेल रहे हैं. सीएसके के अहम खिलाड़ी रहे सुरेश रैना ने धोनी की इस उपलब्धि पर खास ट्वीट किया है. गौरतलब है कि रैना ने निजी कारण बता कर आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया था.