दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुरेश रैना ने कराई घुटने की सर्जरी, घरेलू सत्र में नहीं खेल पाएंगे - Suresh Raina

सुरेश रैना ने अपने घुटने की सर्जरी करा ली हैं. इस वजह से वह इस साल के घरेलू सत्र में नहीं खेल पाएंगे.

suresh raina

By

Published : Aug 9, 2019, 11:51 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम से काफी समय से बाहर चल रहे बल्लेबाज सुरेश रैना ने शुक्रवार को एम्सटरडम में घुटने की सर्जरी कराई. जिससे वह इस महीने के अंत से शुरू होने वाले भारत के ज्यादातर घरेलू सत्र में नहीं खेल पाएंगे.

बत्तीस साल के इस बाए हाथ के बल्लेबाज को पिछले सत्र से ही घुटने में समस्या थी और अब उबरने के लिये उन्हें कम से कम छह हफ्ते रिहैब में रहना होगा.

रैना के सर्जन एच वान डर होवेन ने कहा, "सुरेश रैना ने अपने घुटने की सर्जरी कराई, जिसमें उन्हें पिछले कुछ महीनों से समस्या हो रही थी. सर्जरी सफल रही और अब उबरने के लिये उन्हें चार से छह हफ्ते का समय लगेगा. वहीं बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि सुरेश रैना के घुटने की सर्जरी हुई है. वह पिछले कुछ महीनों से इस समस्या से जूझ रहे थे.

टीम इंडिया से चल रहे है बाहरटीम इंडिया से रैना लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. वे आखिरी बार नीली जर्सी में जुलाई 2018 में इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे में नजर आए थे. रैना ने टीम इंडिया के लिए 18 टेस्‍ट, 226 वनडे और 78 टी20 मुकाबले खेले. लेकिन फिर खराब फॉर्म के चलते बाहर हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details