दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Happy B'day : अपने अनोखे रिकॉर्ड्स के लिए मशहूर हैं 'मिस्टर IPL', आज मना रहे हैं 33वां जन्मदिन - सुरेश रैना

सुरेश रैना आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. रैना के आईपीएल में धाकड़ प्रदर्शन के कारण मिस्टर आईपीएल भी कहा जाता है.

SURESH RAINA
SURESH RAINA

By

Published : Nov 27, 2019, 1:25 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना आज 33 वर्ष के हो गए हैं. सोनू, मिस्टर आईपीएल, चिन्ना थाला के नाम से सुरेश कुमार रैना जाने जाते हैं. रैना चेन्नई सुपरकिंग्स, एशिया इलेवन, इंडिया, झारखंड, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स और इंडिया ए के लिए खेलते हैं.

आपको बता दें कि रैना के पिता कश्मीर और मां हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं लेकिन हालात कुछ ऐसे बन गए जिस कारण रैना के परिवार को गाजियाबाद शिफ्ट होना पड़ा. राहुल द्रविड़ की कप्तानी में उन्होंने टीम इंडिया में डेब्यू किया था. उन्होंने साल 2005 में अपना पहला वनडे मैच खेला था जो श्रीलंका के खिलाफ था.

सुरेश रैना
वे टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. रैना ने 226 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 5615 रन बनाए. हालांकि साल 2017 से वे टीम से बाहर चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- INDvsWI: चोटिल होकर 'गब्बर' हुए टीम से बार, संजू सैमसन को मिला मौका

आईपीएल करियर की बात करें तो रैना को चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले आईपीएल सीजन में ही 2.6 करोड़ रुपयों में अपनी टीम में लिया था. वो आज तक सीएसके के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने 193 आईपीएल मैच खेले जिसमें उन्होंने 5368 रन बनाए. जब सीएसके दो साल के लिए बैन हो गई थी तब गुजरात लायंस ने उनका अपना कप्तान बनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details