दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एक पिता अपने बेटे को डांट सकता है.. रैना ने श्रीनिवासन के बयान पर दिया जवाब - N Srinivasan

सुरेश रैना ने सीएसके के साथ विवादों पर पूर्णविराम लगाते हुए कहा है कि सब कुछ ठीक है और फ्रेंचाइजी के मालिक एन श्रीनिवासन उनके पिता जैसे हैं.

Suresh Raina
Suresh Raina

By

Published : Sep 4, 2020, 7:59 AM IST

हैदराबाद :चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना अब फ्रेंचाइजी और उनसे जुड़े विवादों पर पूर्णविराम लगाना चाहते हैं. हाल ही में वे निजी कारण बता कर यूएई से भारत लौट आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उनके और टीम के मालिक एन श्रीनिवासन के बीच विवाद हो गया है.

सुरेश रैना

एन श्रिनिवासन ने सुरेश रैना और उनके बीच हुए विवाद पर बयान दिया था जिसका जवाब अब चिन्ना थाला ने दिया है. रैना ने कहा, "वो मेरे पिता की तरह हैं और उन्होंने मेरा हमेशा साथ दिया है और वो मेरे दिल के बहुत करीब हैं. वो मुझे अपने छोटे बेटे की तरह मानते हैं और मुझे यकीन है कि जो भी उन्होंने कहा होगा उसको बढ़ा चढ़ा कर बताया गया होगा."

2019 आईपीएल में सुरेश रैना का प्रदर्शन

रैना ने आगे कहा, "एक बाप अपने बच्चे को डांट सकता है. उनको मेरे जाने की सही वजह नहीं पता था, जब उन्होंने बयान दिया था. अब उनको बताया गया है और उनका मेसेज भी आया था. हमने इस बारे में चैटिंग की और मैं सीएके, हम दोनों आगे बढ़ना चाहते हैं."

सुरेश रैना

यह भी पढ़ें- दूसरी बार पिता बने आरपी सिंह, Tweet कर दी खुशखबरी

भारत लौटने के पीछे की वजह के बारे में उन्होंने कहा, "ये मेरा निजी फैसला था और मुझे घर वापस आना ही था. कुछ जरूरी था. सीएसके भी मेरा परिवार है और माही भाई मेरे लिए बहुत जरूरी हैं और ये एक कठिन फैसला था. मेरे और सीएसके के बीच कोई विवाद नहीं है. कोई भी 12.5 करोड़ रुपयों को पीठ दिखा कर बिना किसी बड़ी वजह के वापस नहीं लौटेगा. मैंने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन मैं अभी भी युवा हूं और मैं 4-5 सालों तक आईपीएल खेलना चाहता हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details