दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दूसरी बार पिता बने सुरेश रैना, शेयर की खूबसूरत PIC - SURESH RAINA

सुरेश रैना ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे दोबारा पिता बने हैं. उनकी पत्नी प्रियंका ने बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम उन्होंने रियो रखा है.

SURESH RAINA
SURESH RAINA

By

Published : Mar 23, 2020, 7:03 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 9:30 PM IST

नई दिल्ली : अनुभवी भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना दूसरी बार पिता बन गए हैं. सोमवार को उनके घर एक नया मेहमान आया है क्योंकि उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है. रैना ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.

देखिए वीडियो

उन्होंने अपने बच्चे की फोटो भी ट्विटर पर शेयर की और प्यारा सा कैप्शन लिखा. रैना ने बच्चे की फोटो शेयर करते हुए लिखा,"आशा, संभावनाएं और एक बेहतर दुनिया सहित सभी चीजों की शुरुआत. ग्रेसिया के छोटे भाई और हमारे बेटे रियो रैना का स्वागत करते हुए हमें गर्व है. हो सकता है कि वह सीमाओं से परे हो और सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए."

सुरेश रैना बने पिता

रैना की एक बेटी भी जो मई 2016 में पैदा हुई थी. इंडियन प्रीमियर लीग की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने पिता बनने पर रैना को बधाई दी है. रैना आईपीएल में चुन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हैं. टीम ने भी फोटो शेयर पर ट्विटर पर लिखा, "हेल्लो रियो."

सुरेश रैना का ट्वीट

यह भी पढ़ें- मई में भी IPL के लिए तैयार है BCCI!

आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सर्वाधिक रन बनाए हैं. रैना ने चेन्नई के लिए 164 मैचों में 33.28 की औसत से 4527 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं जिनके नाम 3858 रन हैं.

सीेएसके का रीट्वीट
Last Updated : Mar 23, 2020, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details