हैदराबाद :भारत के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने कोलाकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच के बाद केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कह दिया है कि दिनेश को आईपीएल 2020 में टीम की कप्तानी नहीं करनी चाहिए.
शनिवार को शारजाह में हुए इस मुकाबले में भी कार्तिक अपना योगदान नहीं दे सके. उनको 229 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करना था और कार्तिक कप्तानी पारी खेलने में असमर्थ रहे. केकेआर कप्तान ने खुद को नंबर 5 पर प्रमोट किया और फॉर्म में चल रहे इयोन मोर्गन को अपने बाद भेजा. हालांकि केकेआर इस लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और उन्होंने मैच 18 रनों से गंवा दिया.
जब आस्किंग रन रेट 10 से ज्यादा था तब कार्तिक ने केवल आठ गेंदों पर छह रन बनाए. ये उनकी लगातार तीसरा सिंगल डिजिट स्कोर था. इससे पहले उन्होंने 1 रन और उससे भी पहले वे 0 पर आउट हुए थे.
दिनेश कार्तिक द्वारा बनाए गए आईपीएल 2020 में रन यह भी पढ़ें- KKR VS DC: दिल्ली कैपिटल्स ने पावरप्ले के लिए बनाया था ऐसा प्लान.. कैफ ने किया खुलासा
श्रीसंत ने ट्वीट कर लिखा - सच कहूं तो मुझे लगता है कि इयोन मोर्गन को केकेआर की कप्तानी करनी चाहिए. विश्व कप विनिंग कैप्टन को ही कप्तानी करनी चाहिए. आशा करता हूं कि केकेआर इस समस्या की ओर ध्यन दे और जीते. उनको ऐसे कप्तान चाहिए जो फ्रंट से लीड करें जैसा रोहित, धोनी और विराट करते हैं.