हैदराबाद : सुपरनोवाज ने शनिवार को यहां शारजाह क्रिकेट मैदान पर जारी विमेंस टी20 चैलेंज 2020 के तीसरे मुकाबले में टेलब्लेजर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टेलब्लेजर्स ने अब तक एक मुकाबला खेला है, जिसमें उसने जीत दर्ज की है और वो दो अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर है. सुपरनोवाज ने एक मुकाबला खेला है और उसमें उसे हार मिली थी. तीन टीमों की अंकतालिका में सुपरनोवाज सबसे नीचे तीसरे नंबर पर है.
वेलोसिटी की टीम ने अब तक दो मुकाबला खेले हैं, जिसमें से उसे एक में जीत और एक में हार मिली है। टीम दो अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.
वेलोसिटी पर गुरूवार को मिली शानदार जीत से आत्मविश्वास से भरी स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली ट्रेलब्लेजर्स का लक्ष्य एक और जीत दर्ज करने का होगा ताकि उसके नाम दो जीत हो जाये और वह नौ नवंबर को होने वाले फाइनल में प्रवेश कर जाए.
भारतीय टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर टूर्नामेंट के शुरूआती मैच के अपने प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगी और उम्मीद करेंगी कि श्रीलंका की चामरी अटापट्टू भी अच्छी फार्म में जारी रहें.