दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला टी20 चैलेंज: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी की बदौलत सुपरनोवाज ने जीता खिताब

सुपरनोवास ने वेलोसिटी को 4 विकेट से हरा जीता महिला टी-20 चैलेंज का खिताब. हरमनप्रीत कौर ने 51 रन बनाए.

harmanpreet kaur

By

Published : May 11, 2019, 11:20 PM IST

Updated : May 12, 2019, 7:22 AM IST

जयपुर: कप्तान हरमनप्रीत कौर (51) की शानदार पारी की बदौलत सुपरनोवास ने महिला टी-20 चैलेंज अपने नाम किया. सुपरनोवास ने फाइनल में मिताली राज की टीम वेलोसिटी को 4 विकेट से हराया.

देखिए वीडियो

आखिरी ओर में सुपरनोवाज को सात रनों की जरूरत थी. हरमनप्रीत पहली गेंद पर रन नहीं ले पाई. दूसरी गेंद पर वह केर पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मैथ्यूज के हाथों लपकी गईं. यहां सुपरनोवाज फंसती दिख रही थी लेकिन राधा यादव ने चार गेंद पर जरूरी रन बना अपनी टीम को जीत दिलाई.

सुपरनोवास

इससे पहले सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच हुए मैच में सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को गुरुवार को ही मात दी थी.

वेलोसिटी
इस मैच में सुपरनोवाज ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किए हैं. वहीं मिताली ने अपनी टीम में कोमल जांजड के स्थान पर देविका वेदया को जगह दी है.
Last Updated : May 12, 2019, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details