जयपुर :महिला टी-20 चैलेंज 2019 बहुत ही शानदार मुकाबले के साथ शुरू हुआ था जिसमें स्मृति मंधाना ने 67 गेंदों पर 90 रनों की शानदार पारी खेल कर अपनी टीम ट्रेलब्लेजर्स को जीत दिलाई थी, लेकिन पहले मैच में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल तक नहीं पहुंच सकी. अब आज मिताली राज की टीम वेलोसिटी और हरमनप्रीत कौर की टीम सुपरनोवा के बीच आज रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.
सुपरनोवा की टीम की बात करें तो हरमनप्रीत कौर जीत दर्ज करने के लिए अपनी टीम कॉम्बिनेशन नहीं बदलना चाहेंगी. ओपनर प्रिया पूनिया को दो बार निराशाजनक प्रदर्शन देने के बाद भी उनको मौका मिलेगा क्योंकि टीम के पास कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने वेलोसिटी के खिलाफ 16 गेंदों पर 16 रन बनाए थे. वहीं, ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ उन्होंने छह गेंदों का सामना कर केवल एक रन बनाया था.
वहीं, श्रीलंका की चमारी अटापट्टू और जेमीमा रॉड्रिग्स से उम्मीदें रहेंगी. हरमनप्रीत कौर नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आती हैं लेकिन अब फाइनल मौच में वो कहां बल्लेबाजी करेंगो वो देखने लायक बात होगी. वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो अनुजा पाटिल, राधा यादव और पूनम यादव से खासा उम्मीदें होंगी.
पिछले मैच में वेलोसिटी ने सुपरनोवा से हार का सामना किया था. हार के बाद भी मिताली राज अपनी टीम नहीं बदलना चाहेंगी. हेली मैथ्यूज इस मैच में अच्छा कर सकती हैं. वहीं, डेनियल वैट से भी फैंस को उम्मीदें होंगी, उनका बल्ला इस मैच में जरूर रन बरसाएगा.