हैमिल्टन: पिछले साल ये सुपर ओवर ही था जिसने न्यूजीलैंड के विश्व कप जीतने की राह में रोड़ा अड़ा दिया था और बुधवार को भी भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भी उसकी जीत की कहानी सुपर ओवर में पलट गई.
भारत ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए और न्यूजीलैंड भी निर्धारित ओवरों में भारत से एक विकेट ज्यादा खोते हुए समान स्कोर बना पाई वो भी तब जब कप्तान केन विलियम्सन ने 95 रनों की पारी खेली.
आखिरी ओवर में नौ रन चाहिए थे और रॉस टेलर ने मोहम्मद शमी द्वारा फेंके गए ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगा न्यूजीलैंड को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था, लेकिन बाकी गेंदों पर कीवी बल्लेबाज रन नहीं कर पाए और मुकाबला टाई रहा. नतीजा सुपर ओवर में निकलना था, जहां रोहित शर्मा ने आखिरी गेंद पर छक्का मार कर मेजबान टीम को मायूस किया.
मैच के बाद कप्तान केन विलियम्सन ने भी माना कि सुपर ओवर उनके लिए अच्छे नहीं हैं.