हैदराबाद : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी विराट कोहली कर रहे हैं, जबकि हैदराबाद की कमान ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के हाथ में है. सनराइजर्स हैदराबाद 2016 में खिताब अपने नाम कर चुकी है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर अब तक एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाई है.
एसआरएच इस लीग से साल 2013 में जुड़ी थी जिसके बाद वे दो बार फाइनल में पहुंची. साल 2016 में उन्होंने आरसीबी को ही हरा कर खिताब अपने नाम किया और साल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स से हार कर वे रनर अप बनी थी.
वहीं, कोहली की टोली ने आज तक तीन बार फाइनल में जगह बनाई है लेकिन एक बार भी वे जीत न सकी. साल 2009 में उन्होंने फाइनल में डेक्कन चार्जर्स से, 2011 में चेन्नई सुपरकिंग्स से और साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद से मुंह की खानी पड़ी थी.
हेड टू हेड