दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद में मिशेल मार्श की जगह लेंगे जेसन रॉय - jason roy

आईपीएल अपडेट के अनुसार, "सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के जेसन रॉय को मिशेल मार्श की जगह शामिल किया है जिन्होंने निजी कारणों से पूरे सत्र से खुद को उपलब्ध नहीं बताया है."

Jason Roy
Jason Roy

By

Published : Mar 31, 2021, 7:50 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 9:53 PM IST

नई दिल्ली :इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को नौ अप्रैल से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के लिये मिशेल मार्श की जगह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल किया गया है क्योंकि यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर निजी कारणों से पूरे चरण में उपलब्ध नहीं होगा.

मार्श 2020 चरण के पहले मैच में चोटिल हो गये थे और वह इसके बाद नहीं खेल सके.

देखिए वीडियो

आईपीएल अपडेट के अनुसार, "सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के जेसन रॉय को मिशेल मार्श की जगह शामिल किया है जिन्होंने निजी कारणों से पूरे सत्र से खुद को उपलब्ध नहीं बताया है."

मार्श ने 2010 में अपना आईपीएल पर्दापण किया था, उन्होंने इस लीग में कुल 21 मैच खेले हैं. वहीं, रॉय ने 2017 में गुजरात लायंस के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल पदार्पण किया था और बाद में वह दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिये 2018 में खेले थे.

रॉय ने कुल आठ मैच खेलकर एक अर्धशतक से 179 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- युवाओं ने ऑस्ट्रेलिया में दिखाया कि जब हम संन्यास लेंगे तो बदलाव आसानी से होगा: शमी

हैदराबाद की टीम ने रॉय को उनके दो करोड़ रूपये के आधार मूल्य में शामिल किया है. रॉय का प्रदर्शन हाल में भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में ठीक-ठाक रहा था लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाये.

Last Updated : Mar 31, 2021, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details