दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2019 : स्टार खिलाड़ियों से भरपूर है टीम SRH, डालें स्क्वैड पर एक नजर - bhuvneshwar kumar

नवाबों के शहर हैदराबाद की आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अब तक 2 बार ट्रॉफी का स्वाद चखा है. इस बार भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम किसी से कम नहीं है. ये टीम हर लिहाज से बेहतरीन है. चलिए स्कवैड पर डालते हैं नजर.

srh

By

Published : Mar 15, 2019, 11:35 PM IST

हैदराबाद : इस बार ऑरेंज आर्मी में 5 बल्लेबाज, 8 गेंदबाज, 7 हरफनमौला और 3 विकेटकीपर्स मौजूद हैं. एसआरएच के बल्लेबाजों की बात करें तो हर बल्लेबाज में खूबियां हैं.

बात करते हैं केन विलियमसन की. साल 2018 आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बना कर ऑरेंज कैप हासिल की थी. उन्होंने पिछले साल सबसे ज्यादा 735 रन बनाए थे. फिर नाम आता है डेविड वॉर्नर का. सैंडपेपर गेट के कारण वॉर्नर भले ही 2018 में आईपीएल का हिस्सा नहीं थे लेकिन वो आज भी आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बानने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 4014 रन बनाए हैं.

मनीष पांडे के नाम एक खास रिकॉर्ड है. आईपीएल में शतक जमाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. वहीं, रिकी भुई भी जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महज 38 गेंदों में शतक जड़ा था.

विकेटकीपर्स की बात आती है तो टीम के पास 3 विकेटकीपर्स हैं. टीम के मुख्य विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा हैं. बल्ले के साथ वे स्टंप के पीछे से भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं.

srh


हरफनमौला खिलाड़ियों की बात की जाए तो इस टीम के पास अफगानिस्तान टीम के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान हैं जिनको टी-20 फॉर्मेट में किसी भी परिचय की जरूरत नहीं है. इस टीम के पास अफगानिस्तान का एक और हरफनमौला खिलाड़ी है जिसका नाम मोहम्मद नबी है. वहीं, भारतीय खिलाड़ी युसुफ पठान, विजय शंकर, दीपक हूड्डा और अभिषेक शर्मा बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन हैं.

गेंदबाजी का मोर्चा भुवनेश्वर कुमार संभालेंगे.. भुवी टीम के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2016 में पर्पल कैप जीती थी. भुवी के बाद तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक का नाम आता है जिन्होंने 2018 के आईपीएल सीजन में दूसरी सबसे तेज गेंद डाली थी. इनके अलावा अपने शानदार यॉर्कर के लिए मशहूर सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, बासिल थंपी, संदीप सर्मा और शाहबाद नदीम ऑरेंज ऑर्मी का हिस्सा हैं. इतने सारे स्टार खिलाड़ियों से भरपूर टीम सनराइजर्स हैदराबाद 2019 आईपीएल की ट्रॉफी तक का सफर तय करने के लिए बिलकुल तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details