अबु धाबी :टी-10 लीग की टीम दिल्ली बुल्स, जो पहले बंगाल टाइगर्स के नाम से जानी जाती थी, उसकी जर्सी, एंथम और ब्रांड एंबेसडर का अनावरण किया गया. ये दुबई में हुए एक इवेंट के दौरान हुआ. टीम ने सनी लियोन को अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित कर दिया है.
इस टीम के कप्तान इंग्लैंड को विश्व कप 2019 जिताने वाले इयोन मोर्गन को बनाया गया है. इस टीम में कुछ अन्य बड़े नाम भी हैं. इस टीम में मोहम्मद नबी, शोएब मलिक, जहीर खान, मोहम्मद हसनैन भी हैं.
आपको बता दें कि पिछले सीजन टी-10 लीग दुबई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेली गई थी लेकिन इस बार ये यूएई के अबु धाबी में खेला जाएगा.
T10 League 2019 : दिल्ली बुल्स से जुड़ीं सनी लियोन, बनाया गया ब्रांड एंबेसडर - सनी लियोन
14 नवंबर से टी-10 लीग शुरू होने वाली है जिसकी टीम दिल्ली बुल्स ने सनी लियोन को अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित कर दिया है.
यह भी पढ़ें- ISL-6 : आज होगी ओडिशा एफसी और मुंबई सिटी एफसी के बीच कांटे की टक्कर
दिल्ली बुल्स के सह-मालिक रिजवान साजन ने एक्ट्रेस सनी की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा,"मैं टीम की जर्सी और एंथम लॉन्च कर के बहुत खुश हूं. साथ ही हमारे साथ एक नया नाम जुड़ गया है लेकिन जुनून और प्रतिबद्धता पुरानी ही है. मैं बोल्ड और खूबसूरत सनी लियोन का दिल्ली बुल्स के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर स्वागत करता हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि वो टीम में क्लास, ग्लैमर और बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग लाएंगी."